शनिवार को कैमूर जिले में मोहर्रम पर मनाया जा रहा था। इसी क्रम में भभुआ शहर में मुहर्रम पर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने काफी प्रयास किया। मगर कैमूर जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया। भभुआ शहर के पुराना चौक स्थित असामाजिक तत्वों ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई। इसकी सूचना मिलते ही डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई। जुलूस के आगे पीछे पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
गौरतलब है कि शनिवार को कैमूर जिले में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण रूप से मनाया जा रहा है। इस दौरान मोहनिया, भभुआ, रामगढ़, चैनपुर, दुर्गावती, कुदरा, रामपुर सहित कई जगह पर जुलूस निकाला गया। बता दें कि नगर में डीएम, एसपी एसडीपीओ, एसडीएम सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी तैनात है। यही नई डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं वहीं डीएम और एसपी ने कहा है कि अवांछित व सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस एवं प्रशासन की पैनी नजर है किसी भी हालत में नहीं बख्शे जाएंगे ऐसे लोग।