NEWSPR DESK- भागलपुर, पिता के आंखों के सामने उसके बेटे को दो युवक ने गला घोट कर मार डाला पहले एक अपराधी ने बच्चे पर केहुनि से जोरदार प्रहार किया फिर दूसरे ने बच्चे के कपड़े को जोर से पकड़ कर ऊपर उठाया जिससे बच्चे का गला दब गया वही बच्चे ने जोरदार आवाज लगाई और वह शांत हो गया तभी दोनों युवक को लगा शायद बच्चा मर गया है।
फिर पहले युवक ने अपने हाथों से उसका गला घोट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ,यह पूरी घटना मृतक बच्चे के पिता के आंखों के सामने हो रहा था पिता बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, बचाने की कोशिश करने के दरमियान दोनों युवक ने उसे भी लहूलुहान कर दिया । फिलहाल परिजन थाने में केस दर्ज करा दिया है।
क्या है मामला.
ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र के पुराने रेलवे क्वार्टर के पास का है, कुछ दिन पहले आपस में पवन डोम और मनोज डोम के दोनो परिवारों में बच्चे के खेलने के दौरान झड़प हुई थी , यह बात कदर फैल गई कि यह झड़प अब बड़े लोगों में भी होने लगी वही मनोज डोम ने पवन डोम के बच्चे को मार देने की धमकी भी दे डाला और वही हुआ दूसरे दिन मनोज डोम और राहुल डोम पवन के घर पहुंचा और उसके 1 साल के बच्चे को केहुनी से जोरदार प्रहार किया उसके बाद राहुल ने उसे गला घोट कर मार डाला
इतना कुछ एक पिता के आंखों के सामने हो रहा था वह बचाने की कोशिश कर रहा था तभी उसे दोनों युवक ने मिलकर चाकू से लहूलुहान कर दिया, बता दें कि पवन डोम अगुआनि परबत्ता के रहने वाला है यहां आकर बस गया है।