NEWSPR DESK- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हो गई है।
आज से आयोजित परीक्षा 23 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए है और सभी केंद्राधीक्षकों एवं परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को दे दी गई है।
दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले के दाउदनगर अनुमंडल में 25 एवं औरंगाबाद अनुमंडल में 24 केंद्र बनाए गए हैं।