NEWSPR डेस्क। भले ही यूक्रेन व रूस युद्ध की आग में जल रहा हो लेकिन यूक्रेन की आग के कारण चम्पारण के कई घरों में चूल्हा नही जल रहा है। परिजन हलकान व परेशान हैं। इसी कड़ी में मोतिहारि के ढाका थाना क्षेत्र खनुमान नगर का एक छात्र सुलभ कुमार यूक्रेन के हंगरी में फंसा है और इस भारी तबाही के बीच भरक्त सरकार से अपनी सकुशन रिहाई की मांग कर रहा है।
ढाका थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी अमित चौधरी अपने पुत्र को लेकर काफी चिंतित हैं। वह ईश्वर व भारत सरकार से गुहार लगा रहे और इन सबके बीच मेडिकल के इस छात्र के सकुशल घर वापसी के लिए अब लोग भगवान का भजन कीर्तन करने में लगे हैं। ताकि चम्पारण का कोई लाल यूक्रेन की आग में नहीं जले।
जिसे लेकर उसके ढाका थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। भगवान हनुमान की शरण मे आए सुलभ के परिजन हनुमान जी के दरबार मे पूजा अर्चना कर रहे और उसके सकुशल रिहाई की मांग कर रहे हैं।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट