NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुआयामी घोषणा के बाद आज से जिले के सैकड़ो केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का भव्य आगाज शुरू हो गया। यह शहर के युवाओं व युवतियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। आज से ही उन सभी युवाओं जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष है, उनको कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया।
जिसका रंगारंग शुभारंभ मोतिहारी के सदर अस्पताल परिसर में जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने फीता काट कर किया। इसके साथ ही युवाओं से आह्वान किया कि 15 साल से लेकर 18 साल तक के सभी युवा जल्द से जल्द कोरोना का टीका लेकर इस अभियान को सफल बनाएं।
वहीं इस मौके पर शहर के स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे। खास बात ये भी रही कि इस अभियान में आज दर्जनों की संख्या में युवा व युवतियों ने टीका लिया व सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट