मोतिहारी में एक दारोगा को दो पक्षो में झगड़ा छुड़ाने जाना पड़ा महंगा, लोगो ने फाड़ दी वर्दी और गंजी

Patna Desk

 

 

मोतिहारी में एक बार फिर पुलिस के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने व अभद्र ब्यवहार करने का मामला सामने आया है जहां कल रात्रि शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरता टोला में दो पक्षो के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और मारपीट व धक्कामुक्की करने के बाद उसका वर्दी फाड़ दिया है वही इस मामले को लेकर एक महिला ने दारोगा पर उसके साथ भी मारपीट ,ब्लाउज फाड़ने व दस हज़ार रुपये छिन्नने का आरोप लगाया है । मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया है ।

मामले म संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात्रि रघुनाथपुर थानाध्यक्ष को ये जानकारी मिली कि वीरता टोला में दो पक्ष आपस मे मारपीट कर रहे है ,जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष ने रात्रि गश्ती पर निकले दरोगा मनोज सिंह को दल बल के साथ घटना स्थल पर भेजा ।।वहां पहुंचे दारोगा ने जब दोनों पक्षों के बीच मारपीट को छुड़ाने के प्रयसा किया तो एक पक्ष ने दारोगा पर हमला कर दिया और उनका वर्दी व गंजी फाड़ दिया जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर दो लोगो को गिरफ्तार किया है और उसे थाना में लेकर आई है ।।बताया जा रहा है कि वीरता गाँव मे देव मांझी व मुन्ना मांझी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था जिसके बाद ये घटना घटित हुई है ।।

वही इस संबंध में महिला ने भी दारोगा पर मारपीट , ब्लाउज फाड़ने व दस हज़ार रुपये छिनने का आरोप लगाया है और कोर्ट में केस करने की धमकी दी है.

वही जब हमने इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी सह प्रभारी एसपी ने मामले की पुश्टि की और कहा कि कल रात मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने की घटना घटित हुई है जिसमे एक दारोगा का वर्दी फाड़ दिया गया है साथ ही उनके साथ अभद्र ब्यवहार भी किया गया है ,जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है वही इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है ।

 

Share This Article