NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में आज अचानक मौसम ने ऐसी करवट ली कि पूरा जिला पानी पानी हो गया। मौसम विभाग की चेतावनी आज उस समय सही साबित हो गई जब कल देर रात से से मौसम ने अंगड़ाई ली और आज मौसम ने ऐसा रूप दिखाया कि पूरा जिला शिमला में तब्दील हो गया।
शहर में तेज आंधी, पानी के साथ जमकर ओले पड़े जिससे जिले के कई इलाकों में कश्मीर और शिमला जैसा नाज़ारा बन गया। खेत खलिहान ,घर द्वार, गली मोहल्ले सभी के सभी पानी पानी व बर्फ की चादर से लिपट गयी। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है और लोग कश्मीर का नाज़ारा देख रहे हैं। बर्फ के चादर से पूरा जिला ढक गया है और दिन में ही रात जैसा नाज़ारा देखने को मिला है।
वहीम इस तेज़ आंधी बारिश से ठंड में एकाएक तेज़ बढ़ोतरी तो कर ही दी है। दूसरी ओर इस भयानक बारिश व ओलावृष्टि से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सड़कें गालियां व मोहल्ले के अलावा खेतों में भी पानी भर गया है। जिससे मौसमी फसल के साथ तेलहल व दलहन की फसलों के साथ अन्य सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी है।
खेतों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। जिससे किसान सिर पीटने पर विवश हैं। वहीं रोजमर्रा के जीवन जीने वाले व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगो पर शामत आ गयी है। बारिश पानी के कारण ये लोग सुरक्षित जगह देख अपना जीवन रक्षा करते दिख रहे हैं ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट