एसआरएपी चकिया कॉलेज के छात्र छात्राएं उस समय उग्र हो गए जब उन्हें ये पता चला कि जिस परीक्षा को देने के लिए उनलोगों ने कई महीनों से मेहनत की है और जिस परीक्षा को आज होना था उस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है ।फिर क्या था चकिया एसआरएपी कॉलेज के छात्रों ने पहले तो कॉलेज कैंपस में जमकर हंगामा किया फिर उसके बाद सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने पटना काठमांडू अंतररास्ट्रीय राजमार्ग को घंटो जाम कर दिया व जमकर बवाल काटा ।इस दौरान इस जाम में सैकड़ो गाड़ियां फंसी रही और लोग हलकान होने लगे । जाम की सूचना जैसे ही चकिया पुलिस व प्रसाशन को मिली वे लोग जाम स्थल पर पहुंचे और छात्र छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नही थे ।परीक्षार्थियों के कहना था कि आज यूजी पार्ट 2 के प्रयोजिक परीक्षा के लिए समय और डेट निर्धारित था और इस परीक्षा को देने के लिए इस भीषण गर्मी में दूर दराज से छात्र छात्राएं आई हुई थी और ऐन वक्त पर इस परीक्षा को बिना किसी कारण के रद्द कर दिया गया जिसके कारण सैकड़ो परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित तो होना ही पड़ा साथ मे उन्हें आर्थिक क्षति भी हुई जिसके कारण इनलोगो ने सड़क जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है । अगर परीक्षा रद्द थी तो उन्हें इसकी जानकारी पहले देनी चहिये थी लेकिन इसकी सूचना कॉलेज प्रसाशन ने सार्वजनिक नही की और आज सैकड़ो की संख्या में यहां परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे ।कॉलेज प्रसाशन की ये घोर लापरवाही है जिसके कारण हमलोगों ने जाम कर अपना विरोध व्यक्त किया है ।
वही चकिया सीओ हेमंत कुमार झा व एएसआई सुजीत त्रिपाठी के आश्वाशन व काफी मसक्कत के बाद करीब एक घंटे सड़क जाम करने के बाद आक्रोशित छात्रों ने जाम तोड़ा जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।