मोतिहारी में नहर का बांध टूटने से मची अफरातफरी, सैकड़ो एकड़ की फसल हुई बर्बाद

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK- मोतिहारी में एक ओर जहां बारिश नही होने के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे है ,अपने खेतों में फसल लगाने के लिए बोरींग से पटवन कर रहे है वही यहां के जल संसाधन बिभाग के अधिकारियों के घोर लापरवाही के कारण एक बार फिर एक बांध टूट गया है जिससे दो गावो में सैकड़ो एकड़ में लगी धान की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गए है और यहां के किसानों के सामने एक बिकट समस्या खड़ी हो गयी है ।

 

जी हां ,,आज एक बार फिर एक बांध टूट गया है जिससे किसानों के सामने एक बिकट समस्या खड़ी हो गयी है ।बांध टूटने की ये घटना मोतिहारी के मेहसी प्रखंड के मेहसी बैतरणी का बांध परतापुर गाँव के पास टूटा है । ग्रामीणों के अनुसार इस बांध में पिछले कई दिनों से रिसाव हो रहा था और आज ये बांध अहले सुबह टूट गया और बांध में पानी का अत्यधिक दबाब होने के कारण इसका पानी काफी तेजी से फैलने लगा और देखते ही देखते इसने दो गाँव मे लगी सैकड़ो एकड़ की फसल को नेस्तनाबूत कर दिया,,जिससे दो गावो के लोगो मे अफरातफरी मच गई।

 

और लोग बांध को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन उनका ये प्रयास असफल रहा ।बाद में इसकी सूचना यहां के अधिकारियों को दी गयी जिसके बाद बांध के मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है ।

देखिये तस्वीरें,,,,

वीडियो बांध टूटने के बाद कि तस्वीर

वही इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस बांध पर बिभाग द्वारा जगह जगह पाइप लगाया गया था और इस पाइप में कई दिनों से रिसाव हो रहा था जिसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को लगातार दिया जा रहा था लेकिन बिभाग ने इसपर कोई धयान नही दिया जिज़के कारण परतापुर में बांध टूट गया और किसानों की मेहनत व उनकी गाढ़ी कमाई से लगाई गई फसल बह गया है जिसको लेकर यहां के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है,,।

सुनिये बांध टूटने के संबंध में यहां के स्थानीय ग्रामीणों का क्या कुछ कहना है

वही इस संबंध में जब यहां के जूनियर इंजिनीयर से पूछा गया तो उन्होंने जबाब दिया कि पानी के अत्यधिक दबाब के कारण बांध टूटा है और इसका मरम्मत किया जा रहा है ।जल्द ही बांध को दुरुस्त कर दिया जाएगा ।फसल बर्बाद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बांध बन जायेगा तो पानी भी सुख जाएगा,,,क्या कुछ कहना है इंजीनियर का सुनिये,,,
बाइट:——प्रीत कुमार जूनियर इंजिनीयर गंडक प्रोजेक्ट

Share This Article