मोतिहारी में फ्रंट लाइन वर्कर्स को लग रहा तीसरा डोज, सदर अस्पताल में गन्ना एवं विधि मंत्री ने किया टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना के नए वैरिएंट के आने के पहले फ्रंट लाईनरों को सुरक्षित करने के लिए तीसरा डोज देने शुरु किया गया है। मोतिहारी के सदर अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन अंजनी कुमार, सदर अधीक्षक आर के वर्मा और डॉक्टरों ने सबसे पहले टीका लेकर शुरुआत किया।

इस अवसर पर मंत्री प्रमोद कुमार ने फ्रन्ट लाईन वर्करों को बधाई देते हुए कहा कि इनके सफल प्रयास के कारण ही आज पूर्वी चम्पारण जिला राज्य में पहला और देश में दूसरा पूर्ण टीकाकृत जिला बना है। अब सरकार ने 15 साल से 18 साल के बच्चों को टीकाकृत करने में जुटी है,जिसमें भी इनकी अहम भूमिका है। मंत्री ने कहा कि आज से फ्रन्ट लाईनरों को तीसरे डोज का टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है।

इसके साथ ही 60 साल से अधिक के लोगों को टीका देना शुरु हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह के कारण ही आज कोरोना छोटा पड गया है। देश जितेगा, कोरोना हारेगा। वहीं सदर अस्पताल के अधीक्षक आर.के.वर्मा ने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर और साठ साल से अधिक के लोगों को टीकाकरण शुरु किया गया है। जिसके बाद आम लोगों को टीकाकृत करने के आदेश मिलने पर टीका दिया जायेगा।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article