मोतिहारी में SSB ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 ड्रोन बरामद, 1 कार जप्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8 ड्रोन कैमरा और एक कार को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि सभी ड्रोन चाइना निर्मित है। गुआबारी एसएसबी कैंप के जवानों ने कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहेनवा बॉर्डर एरिया से तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी कैंप के अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ तस्कर प्रतिबंधित सामानों को लेकर भारतीय परिक्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने गश्ती तेज कर दी। उसी दौरान नेपाल की तरफ से एक उजले रंग की कार आती दिखी। जिस कार में तीन लोग सवार थे। जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने कार को रोक कर तलाशी ली तो कार से प्रतिबंधित सामान के तौर पर चाइना निर्मित DJI 2 कंपनी का 8 ड्रोन कैमरा बरामद हुआ है। साथ ही युवकों की तलाशी लेने पर कुछ नेपाली रुपया बरामद हुआ है।ड्रोन समेत कार को जब्त कर लिया गया है और कार में सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article