मोतिहारी रक्सौल 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल के वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवाय/बाहरी सीमा चौकियों में “ विश्व पर्यावरण दिवस” के शुभ अवसर पर किया गया वृक्षारोपण।

Patna Desk

 

मोतिहारी रक्सौल 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल के वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवाय/बाहरी सीमा चौकियों में “ विश्व पर्यावरण दिवस” के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। जिसका शुभारम्भ श्री विकास कुमार, कमांडेंट 47 वीं वाहिनी एस. एस. बी. रक्सौल में वृक्षारोपण कर किया गया साथ ही सभी समवायो/बाहरी सीमा चौकियों में उपस्थित अधिकारियों/चौकी प्रभारियों एवम् बल कर्मियों द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में “विश्व पर्यावरण दिवस” के शुभ अवसर पर लगभग 3000 बाल वृक्ष लगाए गए। जिसमे मुख्यत: महोगनी,अर्जुन, नीम, सागवान, जामुन, अमरुद इत्यादि बाल वृक्ष लगाये गए I

इस अवसर पर कमांडेंट महोदय ने समस्त जवानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपत भी दिलाई एवम जागरूक करते हुए कहा कि वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण में निरन्तर बदलाव हो रहा है निरन्तर हो रहे बदलाव के वजह से हर वर्ष तापमान और प्रदूषण बढ़ रहा है I तेजी से बढ़ते तापमान और प्रदूषण से इंसानों के साथ –साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा खतरा बन गया है I इसी वजह से जीव-जन्तु विलुप्त हो रहे है I साथ ही साथ इंसानों को भी साँस और ह्रदय से जुडी बीमारियाँ हो रही है I धीरे –धीरे हमारी जिंदगी मुश्किल भरी होती जा रही है इसलिए पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करना जरुरी हो गया है I

इस अवसर पर श्री टी एच बसंत सिंह, उप- कमांडेंट,श्री के अभिजीत कैलाश सहायक कमांडेंट, श्री रविन्द्र कुमार सहायक कमान्डेंट संचार एवम 47वीं वाहिनी के अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और बल कार्मिक एवंम महिला कार्मिक ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ।

Share This Article