NEWSPR DESK अगर आपको भी कटिहार में नए फोन कम कीमत पर मिल रहे हैं तो रहे सावधान, दरअसल यह वह मोबाइल हो सकते हैं जो अपराधियों के द्वारा फ्लिपकार्ट कंपनियों के कर्मियों से लूटी हुई हो, दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसके वैज्ञानिक अनुसंधान से अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह वह अपराधी है जो खुद बड़ी संख्या में फ्लिपकार्ट से मोबाइल आर्डर करते हैं, और वह जब मोबाइल लेकर स्थल पर पहुंचता है तो अपराधियों के द्वारा मोबाइल को लूट लिया जाता है और वह मोबाइल को बड़े-बड़े दुकानों में बेच दिया करता है। और वह दुकानदार इस मोबाइल को कम कीमतों पर ग्राहक को बेच दिया करता है।