मोबाइल छीन कर भाग रहा था पटना पुलिस का जवान, लोगों नें बीच सड़क पर पकड़ कर धो डाला।

Patna Desk

 

पटना पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। पुलिस के जवानों पर कई बार संगीन आरोप भी लग चुके हैं। जिसके बाद भी पुलिस अपनी कारिस्तानी से बाज नही आ रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी पटना से आया है, जहां नशे में धुत्त बिहार पुलिस के जवान को लोगों ने मोबाइल छीनते हुए धर दबोचा। पहले तो आरोपी जवान की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिहार म्यूजियम के सामने की है।

आपको बता दें कि शुक्रवार की रात एक युवक कोतवाली स्थित बिहार म्यूजियम के सामने से गुजर रहा था, तभी नशे में धुत आरोपी जवान ने युवक का मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। युवक के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और भाग रहे आरोपी जवान की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी जवान को पकड़कर थाने ले गई।

पकड़ा गया पुलिस का जवान मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है और पटना के शाहपुर स्थित उसरी इलाके में रहता है। आरोपी प्रेमी पांडेय के पिता भी बिहार पुलिस में थे, उनकी मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर प्रेम पांडेय की पुलिस में नौकरी लगी है। पुलिस ने आरोपी जवान के साथ उसके एक साथी को भी पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से पुलिस का आईडी कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी जब्त कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ में जुटी है।

Share This Article