मुंगेर आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत समाहरणालय परिसर से मोबाइल डिमोस्टे्रशन सह ईवीएम/वीवी पैट प्रदर्शन वाहन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रदर्शन वाहन का उद्देश्य जिले के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर नए एवं आम सहित वृद्ध मतदाताओं को ईवीएम/वीवी पैट के माध्यम से किए जाने वाले मतदान की प्रक्रिया को बताना है। इसके अलावे किस प्रकार से वीयू/सीयू पैट किस प्रकार से कार्य करता है उसकी जानकारी देना है। साथ ही मतदान के पश्चात वीवी पैट में सात सेकेंड तक आपकी पर्ची दिखाई जाती है, जिससे आप संतुष्ट हो सकें कि आपका मत आपके चिन्हित प्रत्याशी को मिले हैं या नहीं इसकी भी जानकारी देना है। इस वाहन में डमी कंडिडेट की सूची लगाई गयी है, जिसका प्रदर्शन कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है।