NEWSPR DESK : कैमूर-शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल,मोहनियां का औचक निरीक्षण किया गया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में डीपीएम हेल्थ सहित अन्य लोग उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनु अस्पताल में प्रतिनियुक्ति चिकित्सक डॉ दिनेश चौहान, डॉ रूपेश श्रीवास्तव एवं डॉ विंध्याचल सिंह अस्पताल के रोस्टर में एक दिन में 24 घंटे काम करते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में बताया गया की उपयुक्त चिकित्सकों द्वारा मनमानी ढंग से दबाव में रोस्टर तैयार कराया गया है।
दूरभाष पर संपर्क करने पर चिकित्सा को द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा तीनों चिकित्सक पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से वहां से स्थानांतरण करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। गौरतलब है कि डीएम सावन कुमार में इससे पहले भी मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया था और व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।