मोहनिया के पटना मोड़ पर वाहन जांच के दौरान डीसीएम ट्रक से 400 पेटी शराब बरामद।

Patna Desk

 

 

वाहन जांच के दौरान वक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। इस दौरान ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पास की गई है। मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पासगुप्त सूचना के बाद वाहन जांच किया जाने लगा। यह कार्रवाई पटना से पहुची मध् निषेध इकाई की 6 सदस्यीय टीम ने की है। टीम ने यूपी की ओर से आ रहे डीसीएम ट्रक को रूकवाया। इस

दौरान टीम ने यूपी से आ रहे डीसीएम ट्रक को रूकवाया और उसकी तलाशी ली तो ट्रक मशीन लोड था । इस बीच ट्रक में बनाये गए तहखाने से टीम ने 400 पेटी शराब बरामद किया गया। इस दौरान टीम ने एमपी के इंदौर जिला के बेडमा गांव निवासी हरी सिंह का पुत्र प्रेम सिंह एवं गुलाब सिंह का पुत्र जगदीश मनावत को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया और शराब मामले में दोनों के खिलाफ कागजी कार्रवाई की गई कागजी कार्रवाई के बाद दोनों तस्करों का मेडिकल जांच कराया गया और मेडिकल जांच के बाद दोनों तस्करों को कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ट्रक में कुल इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 400 पेटी शराब लोड था। जिसे आगरा से शराब लेकर दो लोग डीसीएम ट्रक के अंदर मशीन मशीन के नीचे छुपा कर शराब लेकर जा रहे थे।

Share This Article