कमूर जिले के मोहनिया टोल प्लाजा पर बुधवार को आग से बचाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आग को कैसे बुझाया जाता है। इस पर डेमो आयोजित किया गया। डेमो में बताया गया है कि आग पर काबू कैसे पाया जाएगा।
साथ ही कर्यक्रम में मोहनिया टोल प्लाजा के कर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा संबंधित बातें बताए गए। गैस में आग लगाकर फायर एक्सटिंग्विश यंत्र से आग को बूझाकर डेमोंसट्रेशन दिखाया गया। साथ में अग्नि सुरक्षा संबंधित पंपलेट लीफलेट बाटा गया।
मौके पर अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी जगदीश राम, अग्निक, गौतम कुमार, अग्नि चालक अमित कुमार उपस्थित थे।