मौसम की दगाबाजी किसानों की उम्मीद पर फेर रही पानी, धान के बिचड़े में आ रही दरारें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सावन माह के हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी बारिश ना होने से किसान परेशान  खेत में पानी के अभाव में बड़ी-बड़ी दरार पड़ने लगे हैं। धान के बिचड़े में दरार आने लगा है। किसान इसी उम्मीद में आसमान में टकटकी लगाकर देख रहे हैं लेकिन इंद्रदेव की बेरुखी ने किसानों के चेहरे से मुस्कान छीन लिया।

मौसम की दगाबाजी किसानों की उम्मीद पर पानी फेर रही है। बारिश को लेकर मौसम विभाग की जारी भविष्यवाणी भी फेल हो जा रही है। किसान कहते हैं कि खेती के पैदावार से ही बेटी की शादी तथा अन्य जरूरी काम पूरी की जाती है लेकिन मौसम की बेरुखी से कई किसान अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाएंगे। कई गांव में नहर भी पूरी तरह सुखा हुआ है और अगर कहीं नहर में पानी है भी तो समय पर खेतों तक नहीं छोड़ा जा रहा है।

धान के बिचड़े तैयार हैं लेकिन समय पर बारिश नहीं होने से धान के बिचड़े भी अब बर्बाद हो रहा है। ऐसे में जो संपन्न किसान हैं। वह तो अपने खेतों में मोटर के सहारे खेती कर ले रहे हैं लेकिन जो किसान पूरी तरह संपन्न नहीं है। वह इंद्र भगवान पर टकटकी लगाए हुए दो वक्त की रोटी की तलाश कर रहे हैं।

औरंगाबद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article