भागलपुर- मौसम की बेरुखी से भागलपुर जिले के किसान इस बार हैं परेशान जी हां हम बात कर रहे हैं भागलपुर के आम किसानों का इस बार आम का पैदावार बढ़िया नहीं होने का संभावना जताया जा रहा है क्योंकि सही समय पर बारिश का नहीं होना। भागलपुर जिले में आम के फसलों को काफी नुकसान होता दिख रहा है यहां के किसान मौसम की बेरुखी से परेशान नजर दिखते हैं क्योंकि इस बार आम का पैदावार काफी अच्छा नहीं होता दिख रहा है भागलपुर जिले की यदि हम बात करें तो यहां के किसान कर्ज लेकर अपने बगीचे में जनवरी माह से ही तैयारी में जुट जाते हैं क्योंकि आम के फसल से पहले मंजर का उत्पादन होता है उसके बाद फिर आम का फसल होता है लेकिन इस बार आम का फसल में काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है यहां के किसानों का साफ तौर पर कहना है कि कर्ज लेकर हम लोग बगीचा की तैयारी करते हैं क्योंकि यदि सही समय पर सही तरह से तैयारी हो तो कुछ हम लोग का जीवन यापन भी सही तरह से पूरे साल हो जाता है। भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के बंसी टिकर बगीचे में इस बार आम का फसल काफी कम हुआ है जिस वजह से यहां के किसान दीपक पासवान का कहना है कि हम लोग कर्ज लेकर आम की फसल को तैयार करते हैं लेकिन इस बार आम का फसल काफी कम है अब तो हम लोग को लग रहा है कि कहीं ना कहीं जमीन बेचकर ही अपने महाजन को शुद् समेत पैसा लौटाना होगा।