NEWSPR DESK- भीषण गर्मी के बाद बदले मौसम में आज सुबह एक नवयुवती की जान ले लिया है। ठनका के चपेट में आकर 18 वर्षीय नवयुवती ने दम तोड़ दिया तो तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव की है।
इसके बाद गांव में हड़कंप से मचा हुआ है। मालूम हो कि कल दोपहर के बाद मौसम ने करवट लिया है और तेज आंधी के बीच गरज के साथ जमकर बारिश हो रहीं है। जमकर हुई बारिश से किसानों में खुशी है तो बारिश और तेज गर्जना के बीच गिरे ठन के ने कई परिवारों में मातम का माहौल ला दिया है।
गंभीर रूप से घायल इन लोगों का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में किया जा रहा है। चुनाव के इस मौसम के बीच हुए हादसे ने राजनीतिक सरगर्मी भी लगा दिया है। ठनका गिरने से हुई मौत की सहानुभूति लेने के लिए राज्य सरकार के पूर्व विधि मंत्री सह मोतिहारी के विधायक भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का जायजा लिया है।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल कर्मियों से बेहतर इलाज सुविधा देने की का अनुरोध किया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि एकाएक हुए तेज गर्जना के साथ ठनका गिरने से एक युवा चपेट में आ गया जबकि तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनका डॉक्टर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के इस घड़ी में राज्य सरकार और संभव मदद करने के लिए तैयार है। वही सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण पासवान ने इलाजरत घायलों को देखा और कहां की घायलों को बेहतर शिक्षा सुविधा दिया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को पीड़ित परिजनों के को सौप जाएगा तथा सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।