PATNA: बिहार में मानसून की जबरदस्त एंट्री हो गई है. इस बार समय से पहले मानसून ने बिहार के सभी जिलों में दस्तक दे दी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान जोरदार वर्षा की संभावना जताई है।
देखा जाये तो मानसून ने बिहार में 4 दिन पहले ही बिहार में एंट्री की थी लेकिन सोमवार को इसने पुरे बिहार को अपने चपेट में लिया है. सोमवार को पटना के अलावा जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, सारण, बक्सर, भभुआ औरंगाबाद, रोहतास के अलावा पश्चिम चंपारण, सीवान और गोपालगंज में भी मानसून की पहली बारिश हुई.
मानसून के आगमन के बाद पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों यानी 48 घंटे तक पूरे बिहार में जोरदार बारिश की संभावना जताई है.