मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत 10 शहरों में भारी बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली को लेकर किया सचेत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया कि पटना समेत 10 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सुपौल और पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी विभाग द्वारा दी गई है।

वहीं भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 27 अगस्त से लेकर 29 अगस्त 2022 तक तकरीबन सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान सूबे के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उनका (आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। इसके साथ ही सभी लोगों को घरों में सेफ रहने के लिए कहा गया है।

Share This Article