धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारीः जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार के चार लोग आपस में लड़ बैठे। नतीजा यह हुआ कि एक की मौत, दो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और एक जेल के सलाखों को पीछे पहुंच गया है, वहीं हत्या का आरोपी फरार है।
मामला मोतिहारी शहर शहर से सटे रघुनाथपुर वार्ड चार की है। यहां धुरुप सहनी अपने चार बेटों के साथ रहते हैं। जिसमे एक बेटा बाहर रहता था। तीन बेटे रघुनाथपुर में रहते थे। बीती रात जमीन विवाद को लेकर धुरुप सहनी के बेटे दिनेश सहनी, विनय सहनी और भतीजे जितेंद्र सहनी के बीच झगड़ा हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते चाकूबाजी तक पहुंच गई। इस दौरान जितेंद्र ने विनय के गले पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बात आरोपी जितेंद्र ने दिनेश सहनी, भाई सोनू कुमार को भी चाकू से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दिनेश सहनी की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घटना के बाद से ही आरोपी जितेंद्र फरार है। वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी की मां को हिरासत में लिया है।
लंबे समय से चल रहा है विवाद
मामले में बताया गया कि धुरुर सहनी और जितेंद्र के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। जिसमें समझौते के लिए पंचायत भी बुलाई गई थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। बीती रात को हुआ हादसा उसी का परिणाम बताया जा रहा है।