भागलपुर- शहर की यातायात को दुरुस्त कर रहे और आए दिन जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने 14 रूटों पर कोडिंग की व्यवस्था टोटो रिक्शा के लिए की थी कुछ दिन पहले इसकी शुरुआत हुई लेकिन टोटो चालक इस यातायात के नियम से काफी खुश नहीं नजर आ रहे हैं उन लोगों का कहना है भागलपुर में 14 रूटों पर यह कोडिंग व्यवस्था की गई है हर रूट पर 500 टोटो चलाए जाएंगे लेकिन 7000 से अधिक टोटो चालक भागलपुर में है उनके अलावे उन टोटो चालक की परेशानी अब बढ़ गई है।
जिन्हें कोडिंग नहीं मिल पाई है और ना ही रूट प्लान मिल पाया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि कहां तक यह योजना सफल हो पाती है और क्या शहर में जाम से लोगों को निजात मिल पाता है या फिर इसी तरह टोटो चालक अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे और शहर की जाम की समस्या बनी रहेगी वही फोटो चालक के अध्यक्ष ने भी इस कार्यशैली से नाराजगी जताई और उन्होंने कहा हम लोग अपनी मांगों को लेकर जब प्रशासन के पास पहुंचते हैं तो प्रशासन की ओर से भी हम लोगों के प्रति उदासीन रवैया देखने को मिलता है।