NEWSPR डेस्क। आरा : बिहार के एक युवक ने कश्मीर पुलिस का इनदिनों सिरदर्द बढ़ा दिया है। बताते चलें कि भोजपुर जिले का यह युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करने श्रीनगर गया था। पिछले दिनों श्रीनगर की एक लड़की गायब हो गई तो इस मामले में आरा के इस युवक का नाम आया। इसके बाद श्रीनगर पुलिस की उसकी तलाश में आरा पहुंच गई। बताते चलें कि श्रीनगर से अपहृत एक युवती की बरामदगी के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस आरा में छापेमारी कर रही है। टाउन थाना क्षेत्र के चिक टोली इलाके में छापेमारी के दौरान आरोपित युवक एवं अपहृत युवती तो नहीं मिली है। लेकिन, पुलिस ने आरोपित युवक के भाई मो. सोहराब को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के करलखौर थाना क्षेत्र से एक युवती के गायब होने को लेकर स्वजनों ने 11 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके आधार पर श्रीनगर पुलिस को अपहरण का कनेक्शन बिहार के आरा से जुड़े होने की जानकारी मिली। इसके बाद करलखौर थाना के दारोगा शमीम अहमद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस की टीम आरा पहुंची। इसके बाद टाउन थाना के सहयोग से चिकटोली इलाके में छापेमारी की गई। मुख्य आरोपित मो. इश्तेयाक के भाई सोहराब को चिकटोली से उठाकर थाने लाया गया। हालांकि, पूछताछ के दौरान सोहराब ने श्रीनगर पुलिस को यह बताया कि उसका भाई अभी तक यहां नहीं है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित युवक इश्तेयाक पंजाब में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में जाब करता था। इसी दौरान युवती को बहला-फुसलाकर यहां लाए जाने की बात सामने आ रही है।अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी है।