यूटरस निकालने मामले में CS ने मांगा शोकोज : साथ ही आमजनो से की अपील, कहा – झोला छाप डॉक्टर से बचे।

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा और मुशहरी प्रखंड क्षेत्र में संगठित रूप से झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कार्रवाई नही किए जाने का लाभ लेकर अवैध नर्सिंग होम संचालक और झोला छाप डॉक्टर फरार भी हो जा रहे हैं. वही ताजा मामला मुशहरी के द्वारिकानगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम का है, जहा ऑपरेशन के बाद झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा फातिमा खातून नामक महिला का गर्भाशय निकाले जाने का मामला उजागर होने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा ने अवैध नर्सिंग संचालक को सभी कागजात के साथ और मुशहरी सीएचसी प्रभारी को शोकोज नोटिस जारी किया है.

सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों से अपील करते हुए कहा है अवैध और झोलाछाप डॉक्टर के पास जाने से बचे सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच में सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद है इसलिए अवैध नर्सिंग होम में अपना इलाज न करवाएं ऐसे डॉक्टर और नार्शिंग होम के खिलाफ विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

Share This Article