यूट्यूब की दुनिया में धमाल मचा रहे फतेहपुर के केशव, मगही भाषा में डबिंग कर दर्शकों को ऐसे करते हैं एंटरटेन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना के चलते जहां लाखों लोग परेशान हो गए हैं। वहीं कोरोना काल का उपयुक्त तरीके से फायदा उठाकर गया के फतेहपुर निवासी केशव बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे हैं। केशव “सब लूल है “नाम से एक फेसबुक पेज ओर यूट्यूब चैनल चलाते हैं और साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके करीब 70 लाख फॉलोअर्स है। मगही डबिंग कर के लोगो का मनोरंजन करते हैं। मगही भाषा को जहां लोग आज बोलने में संकोच करते हैं। वहीं केशव अपनी कला द्वारा आज भी लोगों में संस्कृतिक भाषा को जिदा रखने की कोशिश करता है।

होली के वीडियो ने मचाया धूम:

वैसे तो केशव की हर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल होती है लेकिन 5 दिन पहले होली का वीडियो यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग सुनना एवं देखना पसंद कर रहे हैं। मगही को मनोरंजक तरीके से लोगों के बीच जोड़ने की कोशिश की जा रही है। केशव अपने फोन से ही वीडियो बनाते हैं। शुरूआती दौर में केशव इंटरव्यू के विडियो बनाते थे जिसमें ज्ञान की बातें होती हैं लेकिन वीडियो लोगों को पसंद नहीं आया। इसके बाद केशव को एक भाई ने लोगों के बीच अलग पहचान बनाने का सुझाव दिया। सबसे पहली मगही  डबिंग IPL का बनाया। उसको भी लोगों के बीच सराहना नहीं मिली पर लगातार मेहनत करने से छठ के दौरान लोगों के बीच वीडियो पसंद किया गया।

Share This Article