यूपी के मुरादाबाद में साइबर ठगी का कहर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लुटा 11.95 लाख….

Patna Desk

NEWSPR DESK- साफ्टवेयर इंजीनियर को साइबर ठगों ने 24 घंटे तक डिजिटल हाउस अरेस्ट ( डिजिटल रूप से घर में बंधक बनाना) कर रखा। ड्रग्स और हवाला के केस का डर दिखाकर घर में कैद कर दिया और मुंबई एयरपोर्ट पर उनके नाम से आए पार्सल में ड्रग्स होने की बात करकर डरा धमकाकर उनसे 11 लाख 95 हजार 504 ठग लिए। ठगों ने इस हद तक अपनी बातों में उलझा दिया कि 24 घंटे तक साफ्वेयर इंजीनियर और उनकी पत्नी को किसी से संपर्क तक नहीं करने दिया। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सिविल लाइंस के आशियाना कालोनी निवासी पीड़ित साफ्टवेयर इंजीनियर अंशुल विश्नोई ने बताया कि वह गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी करते हैं। 15 मई की दोपहर करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से काल आई। जिसमें बताया गया कि फेड एक्स कंपनी का पार्सल रिटर्न हुआ है। इसके बाद काल कंपनी कस्टमर केयर पर ट्रांसफर कर दी गई।

Share This Article