यूपी-बिहार का लाइफ लाइन गौतम बुद्ध सेतु का गाइड बांध टूटा, कई गांवों में बाढ़ का खतरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बगहा में गंडक नदी का गाइड बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थिति भयावह हो गई है। गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद धनहा-रतवल पुल के समीप गाइड बांध करीब 200 मीटर तक पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। नदी का पानी तेजी से रिहायसी क्षेत्रों की ओर जा रहा है, जिसके कारण चिउरहि पंचायत के कई गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गौतम बुद्ध सेतु से महज 700 से 800 मीटर की दूरी पर गाइड बाद क्षतिग्रस्त हुआ है।

वहीं नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से गंडक बराज से लगातार पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। इसके कारण धनहा रतवाल मुख्य मार्ग के पश्चिमी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस मुख्य मार्ग पर खतरा बढ़ जाएगा। गौतम बुद्ध सेतु के निर्माण के समय ही पुल के दक्षिणी और उत्तरी छोर के दोनों तरफ से गाइड बांध बनाए गए थे. ग्रामीणों की माने तो लगातार विभागीय उदासीनता की वजह से आज यह गाइड बांध टूट चुका है. अगर बरसात पूर्व काम हुआ रहता तो इस बार की स्थिति पैदा नहीं होती।

तटबंध को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए जल संसाधन विभाग की टीम मुश्तैदी के साथ काम कर रही है। अधिकारी पूरी रात काम कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग के सभी टीमें लगी हुई हैं। लगातार बांध को बांधने का काम किया जा रहा है, लेकिन एक छोर से बांध बांधा जा रहा है तो वहीं दूसरी छोर पर नदी कटाव कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह बांध गुरुवार सुबह टूट गया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग बांध से सटे बने अपने घरों में सो रहे थे. तब तक नदी का दबाव अचानक इस बांध पर पड़ा और एक घंटे के अंदर बांध पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. जब बांध कटने लगा तो इन लोगों के द्वारा काफी हल्ला किया गया और वह ऊंचे स्थानों पर भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास करने लगे. इसमें फंसे कई लोगों ने दूरभाष पर इसकी जानकारी दी।

Share This Article