यूपी में अब ग्लास ब्रिज, जाने कब से होगी शुरुआत

Patna Desk

NEWSPR DESK- उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काई वाक ब्रिज चित्रकूट में तुलसी  जल प्रपात में बनकर तैयार हो गया है।

कोदंड वन स्थित प्रपात पर 3.70 करोड़ रुपये से भगवान राम के धनुष और बाण के आकार का ब्रिज बनाया गया है।

बता दे की पर्यटकों के लिए यह ब्रिज लोकसभा चुनाव के बाद खोला जाएगा। आने वाले समय में यह सबसे खूबसूरत ईको टूरिज्म केंद्र बनेगा। बता दे की यहां पर गार्डन भी बनाए जा रहे हैं।

 

रेंजर नदीम मोहम्मद ने बताया कि धनुष और बाण के आकार में बने ब्रिज में खाई की ओर बाण की लंबाई 25 मीटर है, जबकि दोनों पिलर के बीच धनुष की चौड़ाई 35 मीटर है। पुल की भार सहने की छमता पांच सौ किलोग्राम होगी

Share This Article