NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। वहीं कल जहां दूसरे चरण का मतदान होना है ऐसे मे पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी के बरेली जिले में आयोजित भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भ्रष्टाचारी लोग आपका पैसा लूट लेते थे, आज बरेली और बदायूं के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से 600 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे काम तब होते हैं, जब विकास सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि बरेली में नैनो यूरिया की फैक्ट्री है, ऐसे अनेक कारखाने यहां लग रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज बरेली और बदायूं के किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। ऐसा काम तब होता है जब विकास सर्वोपरि होता है। 2024 का ये चुनाव… एक हजार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का चुनाव है।
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंवला संसदीय क्षेत्र में रैली करने पहुंचे, जहां उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। संबोधन की शुरुआत भीड़ को धन्यवाद देते हुए की।