NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब सरकारी नौकरी में बंपर बहाली निकली गई है। बता दे की अग्निवीर जीडी भर्ती 25 से 29 जून तक बोधगया के बीएमपी-3 ग्राउंड पर होगी। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार 25 जून को अरवल, औरंगाबाद, शेखपुरा और कैमूर (भभुआ), 26 जून को गया, जहानाबाद, लखीसराय, 27 जून को नालंदा, नवादा, रोहतास और जमुई के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी।
आपको बता दे की 28 जून को अग्निवीर ओए एवं टेक भर्ती अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा, 29 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती के लिए अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
29 जून को बिहार और झारखंड के अन्तर्गत सभी जिलों के नर्सिंग और फार्मा के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सेना भर्ती में होने वाले अग्निवीर सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क, स्टोरकीपर, तकनीकी, नर्सिंग सहायक और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती की जाएगी।