“योग बनाए निरोग” भागलपुर जिला के पुलिस लाइन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर पूरा देश आज योग दिवस मना रहा है, ऐसा माना जाता है कि योग की शुरुआत भारत देश से हुई है, उसके बाद इसका प्रचलन पूरे विश्व में फैला, सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को बड़ी उत्साह के साथ पूरी दुनिया ने मनाया था, हर साल योग दिवस नए-नए थीम पर मनाया जाता है ताकि सभी विषयों पर योग के तहत कार्य किया जा सके, इसी बाबत भागलपुर जिला के पुलिस लाइन में भी आज योग दिवस मनाया गया.

पुलिस लाइन में आज डीसीपी संजीव कुमार के नेतृत्व में यह योग दिवस आयोजित की गई, इस योग दिवस कार्यक्रम में पुलिस लाइन के सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने योग किया और नियमित योग करने का भी संकल्प लिया ताकि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन स्वस्थ रहेगा और मन स्वस्थ रहेगा तो अपने जिला राज्य और देश को विकसित और विकासशील बना सकेंगे।

Share This Article