रईस खान के काफिले पर अटैक करने वाला आरोपी एमपी से गिरफ्तार, कुख्यात आफताब मियां को एसटीएफ ने दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीवान के कुख्यात इनामी बदमाश आफताब मियां को एसटीएफ की टीम ने मध्यप्रदेश के भिलाई से गिरफ्तार किया है। आफताब मियां पर हत्या संबंधित कई संगीन मामले दर्ज है। बता दें कि हाल ही में सीवान से एमएलसी प्रत्याशी रहे रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला करने का आरोप आफताब मियां पर लगा था।

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। तब से कुख्यात फरार चल रहा था। सीवान में लगातार बढ़ते क्राइम और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुछ ही दिन पहले बिहार सरकार ने आफताब मियां, गोलू सिंह और राहुल सिंह पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया था। जिसमें आफताब का नाम सबसे ऊपर में था। आफताब मियां सीवान जिले के सराय ओपी थाना के चांप गांव का रहने वाला है।

इस मामले में सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एसआईटी और एसटीएफ की टीम की मदद से इनामी बदमाश अफताब मियां को मध्य प्रदेश के भिलाई से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां से उसे सीवान लाया जा रहे है।

Share This Article