NEWSPR DESK – हिलसा थाना क्षेत्र के विद्यापुरी में संदेहास्पद स्थिति में खंडहर नुमा मकान से अरुण विश्वकर्मा के पुत्र दिलखुश कुमार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने कहा है कि दिलखुश कुमार रक्षाबंधन के कल से लापता था। आज घर के समीप खंडहरनुमा मकान से जब बदबू आने लगी तब जाकर लोगो को शव होने की जानकारी हुई।
जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी गई है। परिजन दिलखुश की हत्या की आशंका जता रहे हैं। क्योंकि मृतक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान है जो किसी अनहोनी के तरफा इशारा करता है। फिलहाल पुलिस ने युवक की मौत के पीछे नशे की लत की बात बता रही है।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।