NEWS PR DESK – बिहार चुनाव के सभा को सम्बोधित करते वक़्त मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने rjd साधा निशाना नीतीश कुमार ने कहा कि बीमार रहने के दौरान भी रघुवंश बाबू के साथ लालू परिवार ने किस तरह से व्यवहार किया वह सभी लोग देख चुके हैं. यह बहुत ही दुखद था.
नितीश कुमार ने बोला rjd की सरकार ने कभी भी बिहार के लोगो के लिया सोचा ही नहीं सिर्फ अपने मतलबी होने का परिचय दिया है इनलोगो ने
अगर ये सोचते है तो सिर्फ अपने परिवार के बारे में . पति-पत्नी और बच्चे के बारे में सोचते हैं. लेकिन हमलोगों तो सभी के बारे में सोचते हैं. हमको तो बिहार के सभी लोग और सभी समाज को लेकर काम करते हैं.
नितीश कुमार ने कहा जब खुद अंदर चले गए थे तो पत्नी को गद्दी पे बिठा दिया था पर उससे भी क्या महिलाओ को अधिकार मिला था नहीं न उनके लिए कोई काम हुआ था हमेसा से ही जनता को ठगने का काम किया है RJD की सरकार ने। और अगर फिर आयी तो यही काम करेंगे ये लोग। हमने में बिहार महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. सभी समुदाय के लोगों के बारे में सोचते हैं. हर तबके का विकास करते हैं. हमे आगे की काम करना हैं. हर गांव में सोलर लाइट लगाना है. हर खेत तक पानी पहुंचाना हैं. हमलोगों ने बिहार में हर घर तक नल का जल और हर घर बिजली पहुंचा चुके हैं.