NEWSPR डेस्क। गया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नौरंगा गांव की रहने वाली बेबी देवी ने रजिस्ट्री की गई जमीन से अधिक जमीन पर कब्जा करने को लेकर जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत की। वहीं शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर मानपुर सीओ ने कार्रवाई की और आवेदक बेबी देवी के पक्ष में फैसला दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा जबरन निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया।
पर अब फिर से दूसरे पक्ष के लोग निर्माण कार्य का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की सीओ के फैसले की भी धज्जियां उड़ रहे हैं। अब इस मामले को लेकर बेबी देवी पति स्वर्गीय झूमर प्रजापत नौरंगा निवासी ने फिर से जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई है। बेबी देवी ने कहा की मेरे पति झूमर प्रजापत जब जीवित थे तो अपनी मां तेतरी देवी चाचा सुरेंद्र प्रजापति के साथ मिलकर गया बिंद को जमीन का खाता संख्या 219 प्लॉट संख्या 170 है कि 816 वर्ग फीट जमीन बेची थी।
खरीदारी के बाद गया बिंद शांत रहा लेकिन मेरे पति की मौत के बाद अब और उसका परिवार 816 वर्ग फीट से बढ़कर मेरी जमीन में कब्जे का प्रयास कर रहा है और निर्माण कार्य कर रहा है। बेबी देवी ने कहा कि जमीन पर कब्जे की दबंगई में नौरंगा पंचायत के सरपंच संरक्षण दे रहे। यही कारण है कि गया भीम जबरन मकान बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। महिला ने बताया कि 18 मई को अंचल अधिकारी मानपुर ने रोक लगाई थी परंतु आदेश की अवमानना की जा रही है।
जिसका विरोध करने पर सरपंच प्रेमलता देवी एवं उसका पति अरुण साव धमकाते हैं। वह कहते हैं कि यह मकान निर्माण करने से कोई नहीं रोक सकता है। बेबी देवी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सभी तथ्यों के आलोक में गया बिंद द्वारा जबरन निर्माण कार्य को रोकते हुए उचित जांच एवं पर्यवेक्षण किया जाए किया जाए।
गया से मनोज की रिपोर्ट