News PR Live
आवाज जनता की

फतेहपुर में जबरन धर्मांतरण केस में बड़ा ऐक्शन, पादरी समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। फतेहपुर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में धर्मांतरण का कारोबार जगकर फल फूल रहा है। हिंदू संगठनों और अन्य सामाजिक संस्थाओं की ओर से लगातार विरोध करने के बाद पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। बीते अक्टूबर माह में भी एक धर्मांतरण का मामला सामने आया, जिसमें पांच लोगों के खिलाफ ललौली थाने में मामला दर्ज किया गया। फतेहपुर सदर कोतवाली की पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अलग-अलग धर्म परिवर्तन के मामलों में काफी दिनों से फरार चल रहे थे, आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार अभी ऐसे दर्जनों लोग फरार चल रहे हैं, जो गरीब लोगों को पैसे की लालच देकर धर्मांतरण कराते हैं, ऐसे लोगों की तलाश जारी है। इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

जिले में धर्म परिवर्तन के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन के मामलों में काफी दिनों से फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बीते अक्टूबर महीने में ललौली थाने में पांच लोगों के खिलाफ धर्मांतरण मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें बहुआ चर्च के पादरी जयलाल, किशोरी रैदारस, फूला देवी, श्रीमती शाहू और महक शामिल हैं। ये गरीब हिंदुओं को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे।

गरीब दलित हिंदू परिवारों को बनाते थे निशाना
पिछले काफी वक्त से लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराती थीं। ये सभी लोग गरीब दलित हिंदू परिवारों को निशाना बनाते थे और उनको रुपए के साथ-साथ नौकरी का लालच देते थे। लोग जब राजी हो जाते थे तो इनको बाकायदा धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बना देते थे। फतेहपुर जिले में ललौली और फतेहपुर सदर कोतवाली इलाके में ऐसे ही मामले पुलिस ने दर्ज किए थे। भोले-भाले गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर और बरगला कर ईसाई धर्म के बारे में बताया जाता था। इसके बाद उनसे हिंदू धर्म छोड़ने की अपील की जाती थी, पुलिस ने जिले भर में ऐसा करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू किया। पुलिस गिरफ्तार 10 लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे और बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.