रांची में चाचा-भतीजे की गोली मारकर बेरहमी से हत्या, फुटबॉल मैच देखकर लौटने के क्रम में बदमाशों ने मारी गोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची के मैक्लुस्कीगंज-चतरा सीमा पर देर रात चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान चाचा 35 वर्षीय भुनेश्वर गंझू और भतीजा 28 वर्षीय नरेश गंझू के रूप में हुई है। दोनों चतरा के बघलता गांव के रहने वाले थे। बाता दें कि दोनों रांची के खलारी में फुटबॉल मैच देखने आए थे, जिसके बाद लौटने के क्रम मे दोनों की हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार भतीजा नरेश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। चतरा के पिपरवार थाना से उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। नरेश के घर पर कुछ महीनों पहले अपराधियों ने जमकर गोलीबारी भी की थी। भुनेश्वर और नरेश रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।

डबल मर्डर की वारदात के बाद रांची और चतरा पुलिस मिलकर मामले का का छानबीन कर रही है। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हत्याकांड की खोजबीन जारी है। वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि हत्याकांड को टीपीसी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार देर रात हुए वारदात के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था और शव को वहां से उठने नहीं दिया था।  जिसके बाद बुधवार की सुबह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या की वजह क्या है यह जानने के लिए मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article