राखी के दिन बच्ची को सांप ने काटा, पिता को बोली-पैर में कुछ चुभ गया..स्थिति बिगड़ने के बाद मौत, इकलौती बहन की भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के जमुई से है। जहां एक 7 साल के बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चीनबेरिया गांव की है। कल शाम का हादसा बताय़ा जा रहा। बताया जा रहा कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इस दौरान उसे एक विषैले सांप ने काट लिया। लेकिन, बच्ची को कुछ पता नहीं चला और अपने पिता को बताया कि पैर में कुछ गड गया है।

तो उन्होंने कुछ समझा नहीं। कुछ देर बाद बच्ची की हालात बिगड़ने लगी। फिर उसे इलाज के लिए जमुई अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची की पहचान शीशा कुमारी 7 वर्ष पिता प्रेम कुमार चिन्बेरिया गांव के रूप में हुई है। शीशा कुमारी घर की इकलौती बेटी थी।

बच्ची के पिता ने बताया कि मृतक बच्ची पांच भाइयों में एकमात्र बहन थी। वही रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व बच्ची की मौत से परिजनों में मातम छा गया। पिता ने बताया कि पांच भाइयों में एक बहन थी।इधर बहन की मौत के बाद पांचों भाइयों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article