राखी खरीदने पर दिया जा रहा है मास्क, जानिए इस बार बाजार में कोरोना का कैसा दिख रहा है प्रभाव

PR Desk
By PR Desk

संतोष गुप्ता

लखीसरायः भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन तीन अगस्त को है। मगर ,इस बार इस त्योहार पर कोरोना का साया है। बाजार मेें इसक असर भी नजर आ रहा है। भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी का बाजार ठंडा है। जो दुकानें खुली हैं उनमें भी ग्राहक नहीें नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार 25 प्रतिशत ही बिक्री हो सकी है।

बाजारों मे राखी की दुकानें सजने लगी है।लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजारो मे राखी खरीदने वालो की भीड़ नही है। लेकिन, इन सबके बीच जो एक बात नजर आ रही है कि कोरोना को लेकर दुकानदार भी लोगों को मास्क पहनने के लिए कह रहे है। यहां तक कि जो ग्राहक राखी खरीदने आ रहे हैं, उन्हे मुफ्त में मास्क दिया जा रहा है। साथ ही उन्हे सेनेटाइज किया जा रहा है।

देशी राखी की मांग

हर साल राखी पर बाजार में चीन की राखी से दुकानें सजी रहती थी। लेकिन इस साल चीन के साथ चल रहे तनाव के कारण दुकानदारों ने चाइनीज राखी से किनारा कर लिया है। दुकानदार बताते है कि इस साल बाजारों मे चायनीज राखी की बिक्री नही है। देशी राखी उपलब्ध है,जिसका डिमांड ज्यादा है।

Share This Article