News PR Live
आवाज जनता की

राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय, देवरी व कोल्हुआ का डीएम ने किया जांच, पायी खामियां।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार द्वारा राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय, देवरी एवं राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय मध्य विद्यालय, कोल्हुआ प्रखंड अधौरा का निरीक्षण किया गया। राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय देवरी के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि गेट पर कोई गार्ड उपलब्ध नहीं है एवं पूरे विद्यालय परिसर में एक भी व्यक्ति नहीं थे। 100 आवासन वाले बालक छात्रावास भवन से बहुत देर बुलाने के बाद मात्र छह बच्चे नीचे उतरे। बच्चों के द्वारा बताया गया कि सभी छात्र रक्षा बंधन में अपने घर गए हुए हैं। विद्यालय में साफ़ सफ़ाई की स्थिति काफ़ी ख़राब पाई गई। छात्रावास का शौचालय काफ़ी गंदा पाया गया। विद्यालय में कुल लक्ष्य 400 के विरुद्ध 385 छात्रों का पंजीकरण हुआ है जिसमें से मात्र सात छात्र उपस्थित पाए गए। छह शिक्षकों में से कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। उपस्थित छात्रों द्वारा बताया गया कि उन्हें खाने में प्रतिदिन दोनों समय चावल दाल सब्ज़ी एवं नास्ते में सुबह शाम चना गुड़ दिया जाता है। बच्चों द्वारा बताया गया कि जेनरेटर का संचालन सुबह 8 से 10 बजे प्राप्त एवं शाम को 6 से 10:30 बजे तक किया जाता है। छात्रावास के प्रत्येक कमरे में एक ही बल्ब जलता है एवं पंखा कभी नहीं चलता। वहीं महीने में एक दिन शाकाहारी को सब्ज़ी पुड़ी एवं खीर तथा मांसाहारी को चिकन वग़ैरह खिलाया जाता है जबकि सप्ताह में एक दिन खिलाया जाना है। बच्चों द्वारा बताया गया कि छात्रावास में पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है। छात्रावास में आवासित छात्रों को नित्यक्रिया के लिए बाहर जाना पड़ता है।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा साफ़ सफ़ाई एजेंसी सुरक्षा एजेंसी एवं भोजन हेतु चयनित एजेंसी का माह अगस्त 2023 50 प्रतिशत भुगतान की कटौती करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया। राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय मध्य विद्यालय कोल्हुआ के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 6 तक पठन पाठन होता। विद्यालय में 240 छात्रों के विरुद्ध 206 छात्रों का पंजीकरण हैं जिनमें से मात्र 59 छात्र उपस्थित पाए गए। 04 शिक्षकों में से 03 शिक्षक उपस्थित पाए गए। एक शिक्षक प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार दिनांक 01.09.2023 को सचिव महोदय की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पटना जाने के लिए 11 बजे मुख्य जिला मुख्यालय चले गए।* दोपहर दो बजे छात्रों को दिए जाने वाला भोजन चयनित एजेंसी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा चयनित एजेंसी का माह अगस्त 2023 के विपत्र में 50% कटौती करने का निर्देश दिया गया।

 

कैमूर। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार द्वारा राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय, देवरी एवं राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय मध्य विद्यालय, कोल्हुआ प्रखंड अधौरा का निरीक्षण किया गया। राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय देवरी के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि गेट पर कोई गार्ड उपलब्ध नहीं है एवं पूरे विद्यालय परिसर में एक भी व्यक्ति नहीं थे। 100 आवासन वाले बालक छात्रावास भवन से बहुत देर बुलाने के बाद मात्र छह बच्चे नीचे उतरे। बच्चों के द्वारा बताया गया कि सभी छात्र रक्षा बंधन में अपने घर गए हुए हैं। विद्यालय में साफ़ सफ़ाई की स्थिति काफ़ी ख़राब पाई गई। छात्रावास का शौचालय काफ़ी गंदा पाया गया। विद्यालय में कुल लक्ष्य 400 के विरुद्ध 385 छात्रों का पंजीकरण हुआ है जिसमें से मात्र सात छात्र उपस्थित पाए गए। छह शिक्षकों में से कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। उपस्थित छात्रों द्वारा बताया गया कि उन्हें खाने में प्रतिदिन दोनों समय चावल दाल सब्ज़ी एवं नास्ते में सुबह शाम चना गुड़ दिया जाता है। बच्चों द्वारा बताया गया कि जेनरेटर का संचालन सुबह 8 से 10 बजे प्राप्त एवं शाम को 6 से 10:30 बजे तक किया जाता है। छात्रावास के प्रत्येक कमरे में एक ही बल्ब जलता है एवं पंखा कभी नहीं चलता। वहीं महीने में एक दिन शाकाहारी को सब्ज़ी पुड़ी एवं खीर तथा मांसाहारी को चिकन वग़ैरह खिलाया जाता है जबकि सप्ताह में एक दिन खिलाया जाना है। बच्चों द्वारा बताया गया कि छात्रावास में पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है। छात्रावास में आवासित छात्रों को नित्यक्रिया के लिए बाहर जाना पड़ता है।

वहीं जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा साफ़ सफ़ाई एजेंसी सुरक्षा एजेंसी एवं भोजन हेतु चयनित एजेंसी का माह अगस्त 2023 50 प्रतिशत भुगतान की कटौती करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया। राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय मध्य विद्यालय कोल्हुआ के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 6 तक पठन पाठन होता। विद्यालय में 240 छात्रों के विरुद्ध 206 छात्रों का पंजीकरण हैं जिनमें से मात्र 59 छात्र उपस्थित पाए गए। 04 शिक्षकों में से 03 शिक्षक उपस्थित पाए गए। एक शिक्षक प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार दिनांक 01.09.2023 को सचिव महोदय की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पटना जाने के लिए 11 बजे मुख्य जिला मुख्यालय चले गए। दोपहर दो बजे छात्रों को दिए जाने वाला भोजन चयनित एजेंसी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा चयनित एजेंसी का माह अगस्त 2023 के विपत्र में 50% कटौती करने का निर्देश दिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.