राजगीर घूमने गए लोगों में नए साल का जश्न हुआ फीका, कोरोना के कारण कई पाबंदियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नववर्ष का जश्न मनाने राजगीर में आने वाले पर्यटक ग्लास ब्रिज स्काईवॉक और रोपवे का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नालंदा के जिला पदाधिकारी द्वारा राजगीर के सभी पर्यटक स्थलों पर नववर्ष का जश्न मनाने वालों पर रोक लगा दी गई है ।

आदेश के बाद राजगीर थाना पुलिस ग्लास ब्रिज स्काईवॉक जयप्रकाश उद्यान ब्रह्म कुंड और रोपवे के समीप वयरर्केटिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। राजगीर के थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि फर्स्ट जनवरी को राजगीर के किसी भी पर्यटक स्थल पर पिकनिक मनाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है ।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में यह कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है ।हम आपको बता दें राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है जहां नववर्ष का जश्न मनाने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते थे मगर इस बार राजगीर का नजारा बिल्कुल लॉकडाउन की तरह दिख रहा है। हालांकि कुछ पर्यटक राजगीर पहुंचे हैं मगर उन्हें निराशा हाथ लगी है ।सभी जगहों पर पाबंदी के साथ-साथ पोस्टर लगा दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 देखते हुए 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पर्यटक स्थलों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है ।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article