NEWSPR डेस्क। आज पटना के मौर्या लोक में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आयोजित हो रही। जहां कई नेता शिरकत कर रहे। बता दें कि ब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंच गए हैं। वहीं लालू यादव का इंतजार हो रहा। पार्टी की तरफ से बनाई गई स्वागत समिति के सदस्य ने उनके आगमन पर उनका स्वागत कर रहे।
फिलहाल सब रैजद सुप्रीमो के होटल मौर्य पहुंचने का इंतजार कर रहे। उनके पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। बता दें कि इसे लेकर पटना में हर जगह आरजेडी के पोस्टर बैनर लगे हुए हैं। खास बात यह है कि इस बार तेजस्वी यादव और तेजप्रताप की तस्वीरों वाले बड़े पोस्टर्स की भरमार है। वहीं इसमें आज लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कार्यकारिणी की अध्यक्षता करेंगे। उनके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता इस बैठक में शिरकत करेंगे। फिलहाल तेजस्वी पहुंच चुके हैं और लालू यादव आने को हैं।