औरंगाबाद : दाउदनगर में समाजवादी नेता रामविलास सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर श्रन्धांजलि देने पहुंची भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेत्री कान्ति सिंह।जहां मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांति सिंह ने कहा कि बिहार सरकार जनता की दुश्मन है. जहां इस कोरोना काल मे लोगों को सामूहिक दूरी बनाने की बात कही जा रही. वही बिहार सरकार लाशों की ढेर पर चुनाव कराने की बात कर रही है. क्या गरीब मजदूर किसान लाइन में खड़ा होकर वोट डालेंगे। यह कोरोना को बढ़ावा नहीं है तो और क्या है। जब सरकार किसी गरीब को मदद नहीं कर सके तो आज जान बूझ कर गरीबों को मौत के मुंह में झोंकने की कोशिश आखिर क्यों रहे है.
साथ ही राजद की वरिष्ठ नेत्री बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। भारत सरकार को आड़े हाथ लेते हुई कहा कि जब कांग्रेस की हुकूमत में कुछ काम ही नहीं हुआ था तो आज मोदी सरकार किसकी अरजी हुए सम्पति बेच रही है. कांति सिंह ने ये भी कहा की जनता अब बेवकूफ नहीं है और न ही किसी के झांसे में आने वाली है. आने वाले वक्त में जनता इन लुटेरी सरकार से चुन-चुनकर हिसाब लेगी