राजद के उम्मीदवार पर है दर्ज है आपराधिक मामला, छात्र के यौन शोषण के मामले में हैं आरोपी

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः विधान परिषद चुनाव के लिए राजद द्वारा घोषित तीन उम्मीदवारों में एक नाम प्रोफेसर रामबली सिंह का भी है। जिनको लेकर नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरजेडी कैंडीडेट के खिलाफ इसी साल एक छात्र से यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें उनके खिलाफ केस चल रहा है। ऐसे में विवादित छवि के व्तक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर राजद के चयन पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार राजद के द्वारा बनाए गए तीन उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। प्रोफेसर रामबली सिंह पर पटना के पीरबहोर थाने में इसी साल एक छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगा केस दर्ज कराया है। बीएन कॉलेज के एक छात्र ने प्रोफेसर रामबली सिंह पर यौन शोषण का प्रयास करने एवं घर चलने के लिए दबाव बनाने तथा इंकार करने पर रूपया लेने का झुठा आरोप लगाने और कॉलेज कैंपस में मारपीट और गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं।

मार्च में दर्ज हुआ मामला

छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 11 मार्च 2020 को केस दर्ज किया है। दरअसल बीएन कॉलेज के पीड़ित छात्र ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत पटना के सिटी एसपी से की थी। इसके बाद उस आवेदन पर सिटी एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। एसपी के आदेश पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर केस नंबर-148/2020 दर्ज किया है। रामबली सिंह पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 341,323,504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।

Share This Article