राजद के कद्दावर नेता के अंतिम संस्कार के वक्त जब धोखा दे गई पुलिस राइफल, अंतिम सलामी में कर दी बंदूक ने दगाबाजी, पुलिस अधिकारी रह गए अवाक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में राजद के कद्दावर नेता व बिहार सरकार के पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिनरायण के निधन पर राजकिय सम्मान के दौरान अंतिम विदाई देने के समय ही बिहार पुलिस की राइफल धोखा दे गई। राइफल से सलामी देने के लिए जैस ही उन्होंने अपने राइफल की ट्रिगर दबाई वह नहीं चली। जिससे वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और बिहार पुलिस के जवानों की खुब किरकिरी भी हुई है।

इसका वीडो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। पूर्व मंत्री के अंत्येष्टि के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें राजकिय सम्मान के तहत अंतिम विदाई के रूप में बंदूक से बिहार पुलिस के जवान जैसे ही सलामी देने की कोशिश करते है तभी उनकी बंदूकें धोखा दे जाती है और वहां मौजूद जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन से लेकर अन्य अधिकारी अचंभित होकर आवाक नजर आ रहें हैं।

पिछे से कुछ लोग पुलिस जवानों को राइफल सही तरीके से रखने की सलाह भी दे रहे हैं और अधिकारी उनकी बात मान जवानों को हथियार सही तरीके से उपर रखने का निर्देश दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान कुछ बंदूकों से छुटी गोली ने अंतिम विदाई के रूप में दी जाने वाली सलामी को भरपाई कर दी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से जानने की कोशिश की गई तो वो टाल मटोल करते हुए कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया। बता दें कि इससे पहले जगन्नाथ मिश्र के अंतिम संस्कार के समय दी जा रही राजकीय सम्मान के दौरान भी ऐसा ही हुआ था।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article