औरंगाबाद से राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता के वाहन को बदमाशों ने आग लगा दी है जिससे कि वाहन धू-धू कर जलने लगी पूर्व विधायक के वाहन को फूंके जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि पूर्व विधायक सुरेश मेहता की बोलेरो वाहन औरंगाबाद शहर के बाइपास के पास लगा हुआ था। तभी बदमाशों ने वाहन में आग लगा दी। कुछ ही देर में पूरा वाहन धूं धूं कर जलने लगा और आग की लपटें दूर तक दिखने लगी। वाहन में आग लगने की सूचना पूर्व विधायक के पुत्र को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई लेकिन जब तक के फायदे ब्रिगेड की टीम पहुंची पाती तब तक के वाहन पूरी तरह जल चुका था।