PATNA: बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने एक बड़ा फैसला लिया है बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में दलबदल का सिलसिला जारी है इस बीच टिकट पानी की होड़ में हर कोई आगे आ रहा है नए उम्मीदवार भी आगे आ रहे हैं और दूसरे पार्टी से नेताओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसे में सभी आने वाले को लग रहा है कि उनका टिकट कंफर्म है लेकिन आरजेडी का फैसला आया है. जिसमें बताया है कि बाहरी नेताओं को टिकट मिलने के चांस बहुत कम है जिन्हें पार्टी में आना है वह अपनी मर्जी से आ सकते हैं.
यह भी बताया जा रहा है कि आरजेडी ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस गाइड लाइन में बताया गया है कि सिर्फ टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं को पार्टी ने जगह नहीं दी है अगर वह पार्टी में आना चाहते हैं तो आ सकते हैं लेकिन पार्टी में उनकी कोई शर्त नहीं मानी जाएगी। टिकट देना और नहीं देना सिर्फ पार्टी के नेतृत्व पर निर्भर करेगा।
वही बिहार चुनाव के मद्देनजर तमाम दलों के नेताओं में टिकट पाने की चाहत देखी जा रही है साथ ही बता दें अब टिकट देना और ना देना राजद के हाथ में है और इसे लेकर के गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. देखना काफी दिलचस्प होगा कि चुनाव से पहले पार्टी नए लोगों को लाती है या फिर पुराने लोगों को ही पार्टी का टिकट फिर से देती है